
KMV का सात दिवसीय एन.एस.एस. कैंप सफलतापूर्वक समाप्त
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): KMV’s seven day NSS Camp ended successfully : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा कॉलेज कैंपस में आयोजित किया गया सात दिवसीय एन.एस.एस. कैंप सफलतापूर्वक समाप्त हुआ क्लीन ग्रीन एंड ब्लू विषय पर आधारित इस कैंप के अंतिम दिन एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स ने गांधी वनिता आश्रम का दौरा किया जहां उन्होंने आश्रम में रहने वाले बच्चों के साथ बातचीत करते हुए उनके लिए डांस एवं संगीत गायन की कक्षाएं भी चलाई और साथ ही साथ स्टेशनरी तथा अन्य वस्तुओं का वितरण भी किया। उल्लेखनीय है कि इस सात दिवसीय कैंप के दौरान क्लीनलीनेस ड्राइव, वृक्षारोपण, वोटर अवेयरनेस ड्राइव, साफ एवं स्वच्छ पर्यावरण अभियान आदि के अलावा सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट पर बेहद ज़ोर दिया गया।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स ने वर्मीकंपोस्ट बनाने के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ कचरे को अलग करने तथा कमल के तालाब की सफाई के साथ-साथ कैंपस में स्थित बोटैनिकल गार्डन में लगी हुई पौधों के नाम की प्लेटस को भी पेंट किया। इसके अलावा इस कैंप के दौरान कैंपस में तथा संस्था के द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत अपनाए गए गांवों एवं 36 जालंधर उत्तर मे वोटर रजिस्ट्रेशन के बारे में भी काम किया गया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस कैंप के सफल आयोजन पर सभी वालंटियरस को मुबारकबाद देते हुए कहा कि कन्या महाविद्यालय के द्वारा समाज कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण के मद्देनज़र विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहता है। इसके साथ ही उन्होंने श्रीमती आशिमा साहनी डॉ. सोनिक भाटिया, श्रीमती आनंद प्रभा, डॉ. इकबाल सिंह, श्रीमती शिखा वशिष्ट तथा मैडम गुरजीत के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।