KMV की NCC कैडेट्स ने ओडिशा में आयोजित कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स हर्षिता गुरंग और सार्जेंट रमा मिश्रा को ओडिशा में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप में भाग लेने का सुनहरा अवसर मिला। वे 2 पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर से इस कैंप में भाग लेने वाली एकमात्र आर्मी कैडेट्स थीं। यह कैंप आर्मी एयर डिफेंस सेंटर, गोपालपुर, ओडिशा में आयोजित किया गया था। कैंप के दौरान कैडेट्स को उस विशेष राज्य की जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिला, जहां वे ठहरे हुए थे और उसकी धरोहर, इतिहास, विकास गतिविधियाँ, सामाजिक-आर्थिक समस्याएँ, सामाजिक रीति-रिवाज और परंपराओं के बारे में जानने का भी मौका मिला।

वहीं प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने इस प्रशिक्षण की सराहना की, जो समग्र शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैडम प्रिंसिपल ने एनसीसी विभाग की प्रशंसा की, जो हर दिन लड़कियों को भविष्य में उभरने के लिए विभिन्न अवसरों और गतिविधियों का आयोजन करता है। वहीं 2 पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनिंदर सिंह सचदेव ने भी इस शानदार उपलब्धि के लिए कैडेट्स को बधाई दी।

Related posts

सेंट सोल्जर होटल मैनेजमेंट के 100 छात्रों को टॉप फाइव स्टार प्रॉपर्टी में मिला स्थान

HMV में कीट विज्ञान पर सेमिनार एवं वर्कशाप का हुआ आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब लोहारां ने इंटर-स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप के 2nd सीज़न का किया आयोजन