न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर : कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से संस्थान का नाम रोशन करना जारी रखा है। इसी कड़ी में, के.एम.वी. की बेसबॉल खिलाड़ी खुशदीप कौर ने 37वीं सीनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल
कर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया। यह प्रतियोगिता पंजाब के संगरूर में आयोजित की गई थी, जहां खुशदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह पदक अपने नाम किया।
गौरतलब है कि इस उपलब्धि से पहले खुशदीप कौर ने औरंगाबाद में आयोजित 14वीं फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल वूमेन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। इसके अलावा, खुशदीप कौर ने 2023 में आयोजित 45वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) में
स्वर्ण पदक और 13वीं फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में रजत पदक भी हासिल किया। साथ ही, खुशदीप ने 39वीं पंजाब सॉफ्टबॉल जूनियर नेशनल चैंपियनशिप और विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।
प्रिंसिपल प्रो. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने मेधावी छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उसे लगन व मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. दविंदर सिंह और सुश्री मनप्रीत कौर के प्रयासों की भी सराहना की।