
KMV का जॉब रेडीनेस प्रोग्राम सफलतापूर्वक छात्राओं को शानदार प्लेसमेंटस मुहैया करवाने में सहायक
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): KMV’s Job Readiness Program successfully helps in providing excellent placements to girl students : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर संपूर्ण उत्तर भारत में महिला शिक्षा के केंद्र के रूप में पहचान बनाने के साथ-साथ परंपराओं एवं आधुनिकता के सुमेल के साथ छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए पूर्ण तौर पर प्रतिबद्ध है। छात्राओं को रोज़गार के विभिन्न अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के अपने मकसद के साथ विद्यालय द्वारा जॉब रेडीनेस प्रोग्राम सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। अंडर ग्रेजुएट स्तर पर सेमेस्टर पांचवा की छात्राओं के लिए लाज़मी, बेहद फायदेमंद एवं इस क्षेत्र में अपने आप में पहले इस प्रोग्राम के अंतर्गत छात्राओं को कैंपस में आयोजित होने वाली विभिन्न प्लेसमेंट ड्राइवस के लिए तैयार करने के मकसद के साथ टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों से ट्रेनर्स के द्वारा सिखलाई प्रदान की जाती है। कॉरपोरेट कामकाज के माहौल में ज़रूरी ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रक्चर, पब्लिक स्पीकिंग, प्रेजेंटेशन स्किल्स, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि जैसे विभिन्न माड्यूल्स के संबंध में जानकारी प्रदान करते इस प्रोग्राम में छात्राओं को ना केवल अपने मकसद निर्धारित करने व इनकी प्राप्ति के बारे में समझाया जाता है बल्कि प्रेजेंटेशंस को प्रभावशाली ढंग से पेश करने के लिए चित्र, चार्ट डायग्राम एवं शीर्षक के सदुपयोग के बारे में भी बताया जाता है। इसके अलावा आत्मविश्वास, कैरियर के विकास, कामकाजी क्षेत्र में मानसिक एवं शारीरिक सेहत की संभाल आदि जैसे मापदंड पर आधारित स्वॉट एनालिसिस को लागू करने के बारे में जानकारी के इलावा छात्राओं को रिज्यूम राइटिंग, टेलिफोन एटिकेटस , ईमेल एटिकेटस, कॉर्पोरेट जारगनस, ग्रुप डिस्कशन आदि के बारे में भी विभिन्न सेशंस आयोजित कर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही इंटरव्यू के लिए अपीयरेंस, बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन तथा डिलीवरी के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ छात्राओं को इंटरव्यू के दौरान ज़रूरी बातें को ध्यान में रखने के बारे में समझाते हुए उनके लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट पर आधारित से सेशन आयोजित कर तनाव एवं चिंता के प्रबंधन के बारे में भी समझाया जाता है। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा ऐसे लाज़मी प्रोग्रामों का आयोजन छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के साथ-साथ उन्हें वैश्विक स्तर पर रोज़गार के अवसर मुहैया करवाने की दिशा की ओर एक सकारात्मक पहल कदमी है। विद्यालय में सदा छात्राओं को व्यवहारिक हुनर प्रदान करने की कोशिश की जाती रहती है ताकि उन्हें निरंतर उत्तमता की ओर लेकर जाते हुए शानदार प्लेसमेंट प्राप्त करने के मार्ग को आसान बनाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. सुमन खुराना, डीन, प्लेसमेंट सेल के द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।