KMV की गुरजीत कौर ने जीते स्वर्ण पदक

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महाविद्यालय (स्वायत्त) की छात्राएं अपनी मेहनत और समर्पण से विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करती जा रही हैं। इस श्रृंखला में के.एम.वी. की एथलीट गुरजीत कौर ने कॉलेज का मान बढ़ाते हुए स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने जालंधर के खेल विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल मेला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट और डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किए। उत्कृष्ट छात्रा गुरजीत कौर को बधाई देते हुए प्रिंसिपल प्रो. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने भविष्य में नईऊंचाइयों को स्थापित करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

वहीं उन्होंने बताया कि केएमवी नि:शुल्क शिक्षा, आवास, परिवहन, ओपन-एयर जिम, स्विमिंग पूल, आधुनिक जिम्नेजियम, हेल्थ क्लब और खुले खेल मैदान उपलब्ध कराता है, जिससे छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। मैडम प्रिंसिपल ने शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. दविंदर सिंह और मनप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना की।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में रही दीवाली मेले की धूम

KMV ने जागरूकता रैली निकाल इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का फैलाया संदेश

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आयोजित वर्कशॉप