
KMV की एथलेटिक टीम ने 52वीं वार्षिक एथलेटिक मीट में किया शानदार प्रदर्शन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर) : KMV’s athletic team performed brilliantly in the 52nd Annual Athletic Meet : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की एथलेटिक टीम ने 52वीं वार्षिक एथलेटिक मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से विद्यालय को गौरवान्वित किया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित की गई इस मीट में के.एम.वी. की राधा ने 1500 मीटर की दौड़ में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया। इसके साथ ही राम कुमारी ने 10000 मीटर रेस तथा 21 किलोमीटर रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम करवाया। गुरजीत कौर ने जहां शॉट पुट प्रतियोगिता में से गोल्ड मेडल हासिल किया वहीं साथ ही अमनदीप कौर ने 20 किलोमीटर वॉक इवेंट में से ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा विभिन्न खेलो में शानदार प्रदर्शन के लिए सदा खिलाड़ी छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता रहता है। उन्हें संस्था के द्वारा हर वह सुविधा प्रदान की जाती है जिसके बल पर वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए ना केवल अपनी पहचान कायम कर सकें बल्कि विद्यालय के नाम को भी और गौरवान्वित करने के सक्षम बन सकें। इसके साथ ही उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए फिज़िकल एजुकेशन विभाग से डॉ. देवेंद्र सिंह तथा मैडम बलदीना के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।