KMV ने जागरूकता रैली निकाल इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का फैलाया संदेश

छात्राओं ने ली प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की ली शपथ

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत रेड रिबन क्लब एवं पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश के द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर दिवाली के त्योहार के मद्देनज़र जागरूकता रैली का आयोजन करवाया गया। छात्राओं ने इस रैली में भाग लेते हुए अपने हाथों में पले कार्ड्स एवं पोस्टर्स पकड़ कर प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के संबंध में आवाज़ बुलंद की।

इसके साथ ही उन्होंने इको फ्रेंडली दिवाली का संदेश फैलाते हुए साफ-सुथरे पर्यावरण, धरती, पानी, हवा आदि की शुद्धता एवं गुणवत्ता को बढ़ाने, हरियाली में बढ़ोतरी के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने तथा प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के लिए शपथ भी ली।

इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा दिवेदी ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण संरक्षण की ज़रूरत पर ज़ोर दिया एवं पटाखों से रहित दीए जलाकर दिवाली के त्योहार को मनाने के लिए प्रेरित करते हुए इस प्रयत्न के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर एवं समूह टीम के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स में रही दीवाली मेले की धूम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आयोजित वर्कशॉप

HMV ने GNDU जोनल यूथ फेस्टिवल में जीती सेकेंड रनर-अप ट्राफी