न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय की छात्राएं दिन प्रति दिन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन के साथ विद्यालय को लगातार गौरवान्वित करती आ रही हैं। इस ही श्रृंखला में कन्या महा विद्यालय की 6 छात्राएं मार्च महीने के पहले हफ्ते रूस में आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में फोक डांस प्रस्तुति में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उल्लेखनीय है कि कन्या महा विद्यालय की इन छात्राओं भारत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने वाले 355 से भी अधिक डेलिगेट्स में से एक होने का सामान प्राप्त हुआ है। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को इस विशेष प्राप्ति के लिए मुबारकबाद देते हुए हमेशा की तरह अपने शानदार प्रदर्शन के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम सदा ही ऊंचा फहराने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि के.एम.वी. में शिक्षा के साथ-साथ को-करिकुलर एक्टिविटीज़ को भी अहम महत्व दिया जाता है जिसके बल पर छात्राएं अपनी प्रतिभा को निखारते एवं संवारते हुए विभिन्न मंचों पर अपनी कला का लोहा मनवाने के सक्षम बनती हैं। इसके साथ ही उन्होंने डॉ. गुरजोत, डीन, ई.सी.ए, सुश्री गीतिका एवं स्मूह अध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।