
KMV की छात्राओं ने सीएसआईआर-हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी संस्थान, पालमपुर में सम्पूर्ण की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
एजुकेशन न्यूज़ (जालंधर) : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, KMV जालंधर हमेशा छात्राओं के समग्र विकास के लिए काम करता रहता है। इसी के दोरान हाल ही में डिपार्टमेंट ओफ़ बाइओटेक्नॉलजी की छात्राओं ने सीएसआईआर-हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी संस्थान, पालमपुर और वेरका मिल्क प्लांट, जालंधर में इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सम्पूर्ण की।इस ट्रेनिंग के दौरान, छात्राओं को मेंट्नेन्स ओफ़ अस्पेटिक वातावरण, स्ट्रेलिजेशन ओफ़ मीडिया, कल्चर रूम और एक्सप्लांट, मीडिया प्रेपरेशन, कैलस कल्चर, माइक्रोप्रोपेगेशन, दूध में फ़ैट की मात्रा का आकलन, एमबीआरटी सहित प्लांट टिशू कल्चर और मॉलिक्यूलर बायोलॉजी तकनीकों के लिए अच्छा अनुभव किया। यह उल्लेखनीय करना उचित है कि अनुसंधान संस्थानों और उद्योगों में ट्रेनिंग छात्राओं के अनुसंधान कौशल को तेज करता है और उन्हें सर्वोत्तम व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करता है। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) अतिमा शर्मा द्विवेदी ने ऐसे प्रतिष्ठित शोध संस्थानों और उद्योगों में प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए छात्रों की प्रशंसा की और साथ ही मैडम प्रिंसिपल ने ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए डिपार्टमेंट ओफ़ बाइओटेक्नॉलजी के प्रयासों की भी सराहना की।
KMV students complete industrial training at CSIR-Himalayan Institute of Bioresource Technology, Palampur