
KMV की छात्राओं ने ज़िला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में हासिल की टॉप पोसिशन्स
NEWS360BROADCAST
जालंधर:KMV students achieved first and third position in district level quiz competition:जालंधर के कन्या महा विद्यालय के द्वारा सदा अपनी छात्रों को छात्राओं को ऐसा माहौल एवं शिक्षा प्रदान की जाती है जिनसे वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मंनवा सकें। इसी श्रृंखला में विद्यालय की छात्राओं ने दफ्तर ज़िला भाषा अफसर, जालंधर के द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया। पंजाबी भाषा एवं साहित्य पर आधारित लगभग 150 प्रश्नों का उचित ढंग से जवाब देते हुए के.एम.वी. की बी.ए. सेमेस्टर पांचवा की छात्राओं सरबजीत कौर तथा सुमनदीप कौर ने क्रमक्ष: पहला एवं तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए अपनी जानकारी, ज्ञान एवं सूझ-बूझ को बाखूबी प्रदर्शन किया।
वहीं विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करने के लिए पंजाबी विभाग के समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए जाते प्रयत्नों की भी प्रशंसा की और कहा कि कन्या महा विद्यालय में सदा छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहता है ताकि वह आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए बाकियों के लिए एक मिसाल कायम कर सकें।