KMV की छात्रा ने नेशनल रॉकबॉल चैंपियनशिप में मनवाया अपना लोहा

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर के कन्या महा विद्यालय की छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत के साथ लगातार महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही हैं। इस ही श्रृंखला में केएमवी की कमलप्रीत कौर ने नई दिल्ली में आयोजित हुई 7वीं सीनियर नेशनल रॉकबॉल चैंपियनशिप में अपनी शानदार प्रदर्शन के साथ चैंपियन बनते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अपने बेमिसाल खेल प्रदर्शन के साथ सभी का दिल जीतने वाली कमलप्रीत ने पिछले साल भी इसी खेल में से गोल्ड मेडल अपने नाम करवाया था।

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मेधावी छात्रा को इस विशेष उपलब्धि के लिए मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और बताया कि विद्यालय के द्वारा सभी खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, खान-पान, रहन-सहन, ट्रांसपोर्टेशन, ओपन एयर जिम, स्विमिंग पूल, अत्याधुनिक जिम्नेज़ियम, हेल्थ क्लब, खुले प्लेग्राउंडज़ आदि की सुविधा उन्हें राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को स्थापित करने में कारगर साबित होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिज़िकल एजुकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह तथा सुश्री मनप्रीत कौर के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

Related posts

PCM SD कॉलेज की छात्राओं ने “30 दिवसीय पर्यावरण चुनौती” को सफलतापूर्वक किया पूरा

HMV ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

KMV ने “सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अलविदा” विषय पर कार्यशाला का किया आयोजन