KMV. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डॉ. संदीप कौर को फिज़िक्स विषय में पी.एच.डी. मुकम्मल करने पर किया सम्मानित - News 360 Broadcast
KMV. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डॉ. संदीप कौर को फिज़िक्स विषय में पी.एच.डी. मुकम्मल करने पर किया सम्मानित

KMV. के प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डॉ. संदीप कौर को फिज़िक्स विषय में पी.एच.डी. मुकम्मल करने पर किया सम्मानित

Listen to this article

 

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फिज़िक्स के डॉ. संदीप कौर को फिज़िक्स विषय में पी.एच.डी. मुकम्मल होने पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के द्वारा सम्मानित किया गया। के.एम.वी.से बी.एस.सी. (नॉन-मेडिकल) तथा एम.एस.सी. फिज़िक्स की शिक्षा ग्रहण करने वाली डॉ. संदीप कौर ने रेयर अर्थ डॉपड बोरो टेल्लुराइट ग्लासेस एंड ग्लास सिरामिक्स विषय पर थापर इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला से अपनी पी.एच.डी. मुकम्मल की। डॉ.नीतू चोपड़ा, एसोसिएट प्रो. फिज़िक्स विभाग, कन्या महा विद्यालय तथा डॉ.ओ.पी.पांडे, सीनियर प्रोफेसर, थापर इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला के सुयोग मार्गदर्शन के अंतर्गत यह सफलता प्राप्त करने वाली डॉ. संदीप, डॉ. संजय झिंगान, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली के मार्गदर्शन में आईएएस समर इंटर्नशिप प्रोग्राम भी प्राप्त कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि अपनी पी.एच.डी. के दौरान डॉ. संदीप को इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिज़िक्स तथा ई.एन.ई.ए. इटली से आई.सी.टी.पी. ट्रिल्ल फेलोशिप की भी प्राप्ति हुई तथा इस फेलोशिप के दौरान उन्होंने डॉ. मोरो फेलकोनेरी के नेतृत्व में इटालियन एजेंसी फॉर न्यू टेक्नोलॉजी एनर्जी एंड सस्टेनेबल इकोनामिक डेवलपमेंट, इटली में स्ट्रक्चरल प्रॉपर्टीज़ ऑफ़ ग्लासेस एंड ऑर्गेनिक मैटेरियल विद स्पेशल अटेंशन टू लो फ्रिकवेंसी रीजन विषय पर काम भी किया। अपनी इस विशेष प्राप्तिओं के लिए डॉ. संदीप ने विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन के अंतर्गत कन्या महाविद्यालय में विभिन्न विषयों पर शोध कार्य की शुरुआत से लेकर उनके मुकम्मल होने तक निरंतर प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। मैडम प्रिंसिपल ने डॉ. संदीप को विशेष तौर पर मुबारकबाद देते हुए बताया कि कन्या महा विद्यालय को डी.बी.टी., भारत सरकार के द्वारा एस.ई.आर.बी. प्रोजेक्ट्स ग्रांट स्टार कॉलेज स्टेटस तथा डी.ए.ई. के द्वारा निरंतर मिलते प्रोत्साहन एवं सहयोग के सदका प्राध्यापकों और छात्राओं में विभिन्न विषयों पर शोध को प्रफुल्लित करते हुए उच्च शिक्षा में नई मुकाम हासिल करने के लिए संस्था सदा प्रतिबद्ध है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)