
KMV. की छात्राओं का आर.ए.एस.सी.आई., भारत सरकार द्वारा आयोजित सेक्टर स्किल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): KMV. Outstanding performance of girl students in Sector Skill Examination conducted by RASCI, Government of India :भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत सफलतापूर्वक चलाए जा रहे बी.वॉक (रिटेल मैनेजमेंट) तथा एम.वॉक (रिटेल मैनेजमेंट) की छात्राओं ने रिटेलर्स एसोसिएशन स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया, भारत सरकार के द्वारा आयोजित सेक्टर स्किल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। शत प्रतिशत रहे इस राष्ट्र स्तरीय परीक्षा के परिणामों में छात्राओं रिटेल टीम लीडर, रिटेल स्टोर मैनेजर तथा रिटेल डिपार्टमेंटल मैनेजर जैसे जॉब रोलस के अनुसार अपनी तीक्ष्ण बुद्धि का प्रदर्शन करते हुए नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के सर्वोत्तम लेवल-7, लेवल-6 तथा लेवल-7 पर अपना नाम अंकित किया और 90% से भी अधिक अंक प्राप्त किए। उल्लेखनीय है कि सेक्टर स्किल काउंसिल के द्वारा छात्राओं को जारी किए गए सर्टिफिकेट के ऊपर पहली बार कन्या महा विद्यालय का लोगो भी सजाया गया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए समूह छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए डॉ. गोपी शर्मा, डायरेक्टर, कौशल केंद्र, डॉ. रश्मि शर्मा, कोर्स इंचार्ज, तथा श्रीमती चेतना के साथ-साथ सभी प्राध्यापकों के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।