KMV ने म्यूचुअल फंड्स और सिक्योरिटीज़ मार्केट में करियर पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) हमेशा से ही छात्राओं के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहा है। इसी परंपरा को बनाए रखते हुए पी.जी. वाणिज्य और व्यापार प्रशासन विभाग ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स के साथ मिलकर बी.कॉम (ऑनर्स) सेमेस्टर V, बी.कॉम (पास और ऑनर्स) सेमेस्टर V, बीबीए सेमेस्टर V और एम.कॉम सेमेस्टर III के छात्राओं के लिए म्यूचुअल फंड्स और सिक्योरिटीज मार्केट में करियर’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।

कार्यशाला के संसाधन व्यक्ति नागेश कुमार थे, जो पेशे से कंपनी सेक्रेटरी हैं और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, मुंबई के साथ पैनल में शामिल प्रशिक्षक हैं। नागेश कुमार ने छात्राओं को द्वितीयक बाजार में निवेश, म्यूचुअल फंड्स में निवेश के तरीके और सिक्योरिटीज मार्केट में निवेश करते समय
बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने सिक्योरिटीज मार्केट के कार्य, उपयोगिताओं, परिचालन संरचना और विभिन्न प्रकार के म्यूचुअल फंड्स के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ‘रिस्क-ओ-मीटर’ की अवधारणा और निवेशक के जोखिम प्रोफाइल के संबंध में इसकी प्रासंगिकता भी समझाई। उन्होंने छात्राओं को
सिक्योरिटीज मार्केट में उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों जैसे म्यूचुअल फंड वितरक, स्टॉक ब्रोकर, रिसर्च एनालिस्ट, पोर्टफोलियो मैनेजर और वेल्थ मैनेजर के बारे में भी अवगत कराया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने श्री नागेश कुमार का आभार व्यक्त किया और डॉ. नीरज मैनी की उन पहलों की सराहना की, जिनके माध्यम से वाणिज्य और उद्योग के क्षेत्र में नवीनतम विकास के बारे में छात्राओं को जागरूक किया
गया।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम