
KMV द्वारा मातृभाषा पंजाबी के प्रचार एवं प्रसार के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): KMV organizes various activities for promotion and dissemination of mother tongue Punjabi : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग तथा पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ पंजाबी की ओर से पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा एवं भाषा विभाग की ओर से नवंबर 2022 को पंजाबी महीने के रूप में मनाने की हदायतों के अनुसार मातृभाषा पंजाबी के प्रचार एवं प्रसार के लिए विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। पंजाबी भाषा के प्रति अपना प्यार एवं सतिकार प्रकट करते हुए छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेकर बेहद सुंदर स्लोगन एवं पोस्टर तैयार कीजिए। इसके साथ ही पंजाबी विभाग के द्वारा पंजाबी भाषा एवं साहित्य जगत के प्रसिद्ध साहित्यकारों एवं उनकी रचनाओं से वाकिफ करवाते हुए बोर्ड को भी तैयार किया गया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि अन्य भाषाएं सीखने के साथ हमें कभी भी अपनी मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि यह सदा हम सभी को एक अलग पहचान दिलवाती है। अपनी मातृभाषा पंजाबी का प्रचार एवं प्रसार करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डॉ. इकबाल कौर, डॉ. हरप्रीत कौर तथा समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी भरपूर प्रशंसा की।