KMV द्वारा अयोध्या में श्री राम लला के आने की खुशी में गतिविधियां आयोजित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/ एजुकेशन)

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय के द्वारा अयोध्या में श्री राम लला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में बेहद जोश और उत्साह के साथ गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्मेंट आफ कॉस्मेटोलॉजी के बी. वॉक ब्यूटी एंड वैलनेस की छात्राओं की ओर से भगवान श्री राम, माता सीता एवं श्री लक्ष्मण जी के स्वरूप को मेकअप के साथ बेहद सृजनात्मक ढंग से साकार किया गया।

छात्रा नागिता ने प्रभु श्री राम, उर्वशी ने माता सीता एवं कुमारी पूजा प्रजापति ने लक्ष्मण जी के रूप में सज कर माहौल में दिव्य रंग भरा। इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं के द्वारा दिखाई गई सृजनात्मकता की सराहना करते हुए सभी को इस शुभ अवसर पर मुबारकबाद दी।

Related posts

APJ कॉलेज में NSS कैंप का दूसरा दिन स्टूडेंट्स के लिए रहा ज्ञान से भरा

PCMSD कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट पीजी डिपार्टमेंट ने आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

DAV कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार ने पवित्र हवन यज्ञ के बाद ग्रहण किया कार्यभार