KMV ने मानवाधिकार दिवस मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का किया आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय के पॉलिटिकल साइंस विभाग, ह्यूमन राइट्स विभाग, स्टूडेंट वेलफेयर विभाग, एनएसएस विभाग एवं अंग्रेज़ी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस संबंध में आयोजित हुई पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन आदि गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए छात्राओं ने मानवाधिकारों को परिभाषित करते हुए जागरूकता फैलाई। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान विस्तार सहित मानव अधिकारों के बारे में चर्चा कर इन्हें सामाजिक विकास का मौलिक आधार कहा।

इसके साथ ही उन्होंने सभी को एक दूसरे के अधिकारों का सम्मान करते हुए सुदृढ़ता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर सही अर्थों में मानव अधिकारों को अपनाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, आशिमा साहनी,
अध्यक्षा, पॉलिटिकल साइंस विभाग एवं डॉ. इकबाल सिंह के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ने शतरंज और स्केटिंग में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हासिल शानदार उपलब्धियों का मनाया जश्न

सेंट सोल्जर ग्रुप की स्कूल शाखाओं ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छात्रों का किया जोरदार स्वागत

जालंधर पुलिस ने शहर में लगाए हाईटेक नाके, कहा- नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता