
के.एम.वी. की खो-खो टीम बनी चैंपियन
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): KMV Kho-Kho team became champion: भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की खो-खो टीम ने इंटर कॉलेज खो-खो चैंपियनशिप विजेता रहकर एक बार फिर से विद्यालय को गौरवान्वित किया। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में कन्या महाविद्यालय की टीम ने बी.बी.के. डी.ए.वी., अमृतसर की टीम को 15-7, गवर्मेंट कॉलेज की टीम को 18-3 तथा हंसराज महिला महा विद्यालय की टीम को 13-5 से हराकर अपनी खेल के प्रति लगन एवं समर्पण को बखूबी प्रदर्शित किया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा विभिन्न खेलो में शानदार प्रदर्शन के लिए सदा खिलाड़ी छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता रहता है उन्हें संस्था के द्वारा हर वह सुविधा प्रदान की जाती है जिसके बल पर वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए ना केवल अपनी पहचान कायम कर सकें बल्कि विद्यालय के नाम को भी और गौरवान्वित करने के सक्षम बन सकें। इसके साथ ही उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए फिज़िकल एजुकेशन विभाग से डॉ. देवेंद्र सिंह तथा मैडम बलदीना के साथ-साथ कोच श्री निर्मल सैनी तथा श्री जितेंद्र के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।