
KMV की छात्राओं ने एजुकेशनल ट्रिप के दौरान चंडीगढ़ का किया दौरा
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): KMV girl students visited Chandigarh during educational trip : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग के द्वारा छात्राओं के लिए चंडीगढ़ के एजुकेशनल ट्रिप का आयोजन करवाया गया। इस ट्रिप में बी.एस.सी. फैशन डिज़ाइनिंग तथा एम.एस.सी. फैशन डिज़ाइनिंग की लगभग 50 छात्राओं ने डॉल म्यूज़ियम, एलेंटे मॉल, सुखना लेक, रॉक गार्डन, बर्ड पार्क आदि का दौरा किया। भारत में अपने आप में पहले अंतर्राष्ट्रीय डॉल्स म्यूज़ियम में छात्राओं ने 32 देशों के भौगोलिक, कलात्मक, फैशन डिज़ाइन, परिधानों की विशेषताओं, विरासत एवं सांस्कृतिक पहलुओं के बारे में म्यूज़ियम में सजाई गई गुड्डीयों के रूप में जाना। इसके अलावा छात्राओं ने चंडीगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ के द्वारा सुखना लेक पर तैयार किए गए बर्ड पार्क का दौरा कर विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के रखरखाव एवं प्रकृति को संभालने के बारे में शिक्षा ग्रहण की। रॉक गार्डन में जाकर जहां छात्राओं ने बेकार सामग्री को उपयोग में लाकर श्री नेक चंद जी के द्वारा तैयार की गई विभिन्न मूर्तियों को देखते हुए टिकाऊ फैशन की अवधारणा को भी समझा वहीं साथ ही एलेंटे मॉल में उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड्स की मार्केटिंग एवं सेल्समैनशिप के बारे में भी जानकारी हासिल की। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने डॉ. हरप्रीत कौर, अध्यक्षा, फैशन डिज़ाइनिंग विभाग तथा समूह फैकल्टी मेंबर के द्वारा इस ट्रिप के आयोजन के लिए किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में बेहद कारगर साबित होते हैं।