
KMV की छात्राओं ने एंटरप्रेन्योरशिप के महत्व को बताया मनाया राष्ट्रीय इंट्रप्रेन्योर्स दिवस
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): KMV girl students told the importance of entrepreneurship, celebrated National Entrepreneurs Day : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आई.आई.सी.) के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है जिससे छात्राओं में उद्यमी गुणों को पैदा करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसी श्रंखला में आई.आई. सी. के द्वारा राष्ट्रीय उद्यमी दिवस मनाया गया। अन्य लोगों के लिए पथ प्रदर्शक एवं अपने आप में शानदार सृजनात्मकता रखने वाले लोगों को समर्पित इस दिवस के अवसर पर छात्राओं के लिए पोस्टर मेकिंग, मॉडल मेकिंग, ब्रांड नेम, लोगो, टैग लाइन आदि जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। विद्यालय के विभिन्न विभागों की 80 से भी अधिक छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी सृजनात्मकता को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रों ने जहां आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को अपने पोस्टर्स में दर्शाया वहीं साथ ही विभिन्न वस्तुओं पर आधारित कारोबार से संबंधित अलग-अलग दिलचस्प ब्रांड नेम, लोगो एवं टैगलाइन तैयार कर अपनी रचनात्मकता का भी प्रमाण पेश किया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी छात्राओं की सृजनात्मकता एवं प्रतिभा की सराहना की और साथ ही छात्राओं को उधमिता विकसित करने के लिए प्रेरित किया जो उन्हें आर्थिक रूप में भी स्वतंत्र बनाने के साथ-साथ दूसरों के लिए रोज़गार के अवसर में बढ़ोतरी करने में सहायक होगी। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. रश्मि शर्मा एवं समूह आई.आई.सी. टीम के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।