
KMV की छात्राओं ने स्लोगन बनाकर डायबिटीज़ से बचाव के बारे में फैलाई जागरूकता
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): KMV girl students spread awareness about prevention of diabetes by making slogan : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की बायो टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा विश्व डायबिटीज़ दिवस मनाया गया। वैश्विक स्तर पर डायबिटीज़ की रोकथाम, उपचार, प्रबंधन आदि के बारे में जागरूकता पैदा करने की मकसद के साथ मनाए जाते इस दिवस को इस बार डायबिटीज़ शिक्षा तक पहुंच के थीम अनुसार मनाया गया। छात्राओं के पूरे जोश एवं उत्साह के साथ इस अवसर पर आयोजित हुई स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए डायबिटीज़ के कारण, बचाव एवं सेहतयाब मानसिक एवं शारीरिक सेहत पर आधारित बेहद शानदार स्लोगन बना कर प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में से मुस्कान संगोतरा पहले स्थान पर रही। इशरत को दूसरा तथा केशिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही नवप्रीत कौर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए बायो-टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा इस सफल आयोजन के लिए किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।