KMV की छात्राओं ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की हासिल की जानकारी

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर का कन्या महा विद्यालय हमेशा अपनी छात्राओं के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहता है। इसी श्रृंखला में विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा एल्युमिनाई स्पीक्स सीरीज़ की अगली कड़ी का आयोजन करवाया गया। इस प्रोग्राम में विद्यालय की ही पूर्व छात्रा सी.ए. सीमा अग्रवाल, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, पटियाला चैप्टर ने स्रोत वक्त के रूप में शिरकत की।

अपने जीवन में एक सफल मुकाम हासिल करने का श्रेय कन्या महा विद्यालय को देते हुए उन्होंने छात्राओं के साथ अपने अनुभव और करियर यात्रा साझा करते हुए उन्हें अपने करियर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करने के लिए छात्राओं प्रेरित किया।

इसके अलावा उन्होंने उन छात्राओं के प्रश्नों का भी समाधान किया जो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को वस्तु एवं सेवा कर की कुछ महत्वपूर्ण अवधारणाओं से परिचित कराया। उल्लेखनीय है कि इस प्रोग्राम में 120 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।

प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को अपने अनुभव के साथ निर्धारित लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने पर स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त किया और साथ ही इस सफल आयोजन के लिए कॉमर्स विभाग अध्यक्षा डॉ. नीरज मेनी एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम