
KMV की छात्राओं ने हासिल किए 11 गोल्ड सर्टिफिकेटस
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): KMV girl students got 11 gold certificates : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत सफलतापूर्वक चलाए जा रहे बी. वॉक मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसिस के डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर सर्टिफिकेट कोर्स की छात्राओं ने नैसकॉम सेक्टर स्किलस परीक्षा में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित किया। नैसकॉम स्टैंडर्ड्स के अनुसार शानदार एसेसमेंट प्राप्त करते हुए छात्राओं ने 11 गोल्ड सर्टिफिकेटस तथा एक ब्रोंज़ सर्टिफिकेट प्राप्त कर अपनी मेहनत एवं लगन का शानदार प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से प्राप्त होने वाली डिग्री के साथ-साथ यह कोर्स छात्राओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट से फ्रंट डेस्क ऑपरेटर, कंप्यूटर एनालिस्टस तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसी सरकारी नौकरियों के लिए पूर्ण रूप से सक्षम बनाने में बेहद सहायक है। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए होनहार छात्राओं को मुबारकबाद देने के साथ-साथ डॉ. गोपी शर्मा, डायरेक्टर, कौशल केंद्र, डॉ. सबीना बत्रा, कोर्स इंचार्ज तथा श्रीमती डिंपल के साथ-साथ सभी प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी भरपूर प्रशंसा की।