KMV की छात्राओं ने विश्व जल दिवस पर पानी बचाने का दिया संदेश - News 360 Broadcast
KMV की छात्राओं ने विश्व जल दिवस पर पानी बचाने का दिया संदेश

KMV की छात्राओं ने विश्व जल दिवस पर पानी बचाने का दिया संदेश

Listen to this article
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर)KMV girl students gave message to save water on World Water Day: जालंधर के कन्या महा विद्यालय के एनवायरनमेंट साइंस विभाग तथा स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत प्रयासरत रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व जल दिवस मनाते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। यह प्रतियोगिता पानी को बचाने एवं संभालने के संबंध में जागरूकता फैलाने के मकसद के साथ आयोजित हुई ।
इस गतिविधि के अंतर्गत के.एम.वी. की वाटर वॉरियर्स टीम ने इस में भाग लेते हुए अपने पोस्टरों में पानी के महत्व, ज़रूरत, बचत, प्रदूषित पानी की समस्या तथा इसकी रोकथाम, हरे-भरे पर्यावरण में पानी के महत्व आदि को बखूबी ढंग से पेश करते हुए अपनी सृजनात्मकता से सभी को अवगत करवाया।
उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. द्वारा शुद्ध जल के महत्व तथा इसके संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए संगठित टीम वाटर वॉरियर्स लगातार प्रयत्नशील है। इस टीम द्वारा जहां कैंपस में भी साफ-सुथरे पानी के लिए जागरूकता फैलाई जाती है वहीं साथ ही सामाजिक स्तर पर भी विभिन्न आयोजनों के साथ लोगों को पानी के बचाव तथा सही उपयोग के बारे में समझाया जाता है।
इस अवसर पर संबोधित होते हुए विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा पानी को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है।  इस बार के इस विशेष आयोजन के लिए उन्होंने डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, श्रीमती साधना टंडन और श्रीमती सूफालिका द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।
CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)