
KMV की छात्राओं ने ट्रेनिंग सेशन में भाग लेकर हासिल की व्यावहारिक जानकारी
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ) : KMV girl students gained practical knowledge by participating in the training session : भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अंतर्गत कार्यरत वी. वॉक मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसिज़ विभाग की छात्राओं ने जी.टी.वी. इन्फोटेक, जालंधर के द्वारा आयोजित दो दिवसीय ट्रेनिंग सेशन में भाग लेकर अपनी व्यवहारिक जानकारी में वृद्धि की। इस दो दिवसीय सेशन के दौरान छात्राओं ने कोरल्ड्रॉ तथा एडोब फोटोशॉप के बारे में श्री गुरप्रीत सिंह, सी.ई.ओ. जी. टी.वी. इन्फोटेक से विस्तार से जानकारी हासिल की। ट्रेनिंग के पहले दिन छात्राओं ने एडोब फोटोशॉप के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए इसके विभिन्न टूल्स जैसे फोटो एडिटिंग, पोस्टर मेकिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग आदि के बारे में सीखते हुए इंस्टाग्राम पोस्टर भी बनाए। ट्रेनिंग सेशन के दूसरे दिन छात्राओं ने कोरल्ड्रॉ के बारे में जानकारी हासिल की और साथ ही मैगज़ीन डिज़ाइनिंग, न्यूज़पेपर डिज़ाइनिंग, इलस्ट्रेशन मेकिंग, लोगो मेकिंग आदि में कोरल्ड्रॉ के उपयोग एवं महत्व के बारे में भी जाना। इसके अलावा इस आयोजन के दौरान छात्राओं के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों के जवाब भी स्त्रोत वक्ता के द्वारा बेहद सरल से दिए गए। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने श्री गुरप्रीत सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस सफल आयोजन के लिए डॉ. गोपी शर्मा, डायरेक्टर, कौशल केंद्र, डॉ. सबीना बत्रा, कोर्स इंचार्ज तथा श्रीमती डिंपल के द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। प्राध्यापिकाओं सुश्री सिमरन तथा सुश्री हर्षिता ने इस सेशन के दौरान छात्राओं का मार्गदर्शन किया।