
KMV की कॉलेजिएट स्कूल की सॉफ्टबॉल टीम ने हासिल किया सिल्वर मेडल
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): KMV collegiate school softball team won silver medal : के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की सॉफ्टबॉल टीम ने 66वें पंजाब सॉफ्टबॉल स्कूल स्टेट मुकाबले में से सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। फिरोज़पुर में आयोजित हुए इस मुकाबले में खिलाड़ी छात्राओं कैप्टन नवदीप कौर के साथ- साथ राजवीर कौर, कृषिका, इशिका, संजना शर्मा, निलाक्षी, वंशिका तथा सेजल चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल भावना, मेहनत, लगन एवं समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया । विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस विशेष उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को मुबारकबाद देते हुए बताया कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क रहने, खाने-पीने एवं शिक्षा की सुविधाओं के साथ-साथ स्टेट- ऑफ-दि- आर्ट जिम्नेज़ियम, खुली प्लेग्राउंडज़ एवं उत्तम कोचिंग मुहैया करवाने के लिए सदा गंभीर प्रयत्न किए जाते रहते हैं तथा ऐसी असाधारण सुविधाएं खिलाड़ी छात्राओं को अपनी प्रतिभा को पेश करते हुए शानदार सफलताएं प्राप्त करने में सहायक साबित होती हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि के.एम.वी. उन छात्राओं को यह सारी सुविधाएं प्रदान करना जारी रखेगा जो खेल के क्षेत्र में अपनी योग्यता निरंतर रूप से जारी रखेंगीं। इसके साथ ही उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए फिज़िकल एजुकेशन विभाग से डॉ. देवेंद्र सिंह एवं सुश्री बलदीना के द्वारा खिलाड़ी छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी भरपूर सराहना की।