
KMV के द्वारा छात्राओं के स्टार्टअप्स के लिए सीड फंडिंग के साथ सहयोग
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़,जालंधर ): KMV collaborates with seed funding for girl students startups :भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर छात्राओं में इन्नोवेटिव तथा उद्यमी माहौल को पैदा करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहता है। विद्यालय के प्रत्येक विभाग द्वारा छात्राओं के लिए आयोजित की जाती विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप को केंद्र में रखा जाता है। के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के स्टार्टअप को भी उचित मंच प्रदान किया गया है। विद्यालय की 19 छात्राओं द्वारा अपने खुद के फैशन बुटीकस, ब्यूटी सैलूनज़, डाइट क्लीनिकस, न्यूट्रिटिव फूड मैन्युफैक्चरिंग, चॉकलेट मेकिंग, बेकिंग आदि जैसे कार्यों की शुरुआत की गई है। के.एम.वी. के द्वारा छात्राओं को अपने स्टार्टअप्स के लिए मार्केट रिसर्च, स्किल ट्रेनिंग, मार्केटिंग तथा मौलिक गतिविधियों के लिए सीड मनी भी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि के.एम.वी.के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा छात्राओं में इनोवेशन तथा एंटरप्रेन्योरशिप के माहौल को पैदा करने के लिए फाइव स्टारज़ प्रदान किए जा चुके हैं। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि के.एम.वी. अपनी छात्राओं के स्टार्टअप को उचित दिशा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सीड फंडिंग मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि के. एम.वी. के द्वारा सदा छात्राओं में इनोवेशन और उद्यमी गुणों का प्रसार किया जाता है ताकि उन्हें मौजूदा मुकाबले के युग में आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने के.एम.वी.के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल द्वारा छात्राओं में उद्यमी गुणों को पैदा करने के लिए किए जाते प्रयासों की प्रशंसा की।