
के.एम.वी. में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया क्रिसमिस का त्योहार
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट ( जालंधर न्यूज़ ): KMV Christmas festival celebrated with full enthusiasm: भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय, जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा क्रिसमिस का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर क्रिसमिस कैरल्स, अंग्रेज़ी गीत, कविता उच्चारण, क्रिसमिस तथा नव वर्ष से संबंधित कार्ड बनाने जैसी विभिन्न गतिविधियों का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी सहभागिता के साथ आपसी प्रेम प्यार, खुशहाली एवं शांति का संदेश दिया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर क्रिसमस के त्योहार की सभी को मुबारकबाद देते हुए प्रभु यीशु मसीह द्वारा वैश्विक स्तर पर आपसी तालमेल, सद्भावना एवं गरीबों और दुखियों का सहारा बनने जैसे उपदेशों को धारण करने की अपील की ताकि समाज की बेहतरी एवं विकास के लिए हर किसी के द्वारा अपना योगदान डाला जा सके। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, अध्यक्षा,अंग्रेजी विभाग तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर और उनकी टीम के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।