
KMV ने मनाया World TB Day, छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों से समाज में फैलाई जागरूकता
NEWS 360 BROADCAST INITIATIVE
DOABA NEWSLINE COMING SOON…
NEWS360BROADCAST
जालंधर:KMV celebrated World TB Day, girl students spread awareness in the society through various activities: जालंधर के कन्या महा विद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत प्रयासरत रेड रिबन क्लब की ओर से विश्व टी.बी. दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में हफ्ता भर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, क्विज़, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन आदि जैसी गतिविधियों का आयोजन करवाया गया।
विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए टीबी जैसी बीमारी के कारण, लक्षण आदि के साथ-साथ समय रहते डॉक्टर की सलाह के अनुसार उपचार तथा बचाव के बारे में समाज में जागरूकता फैलाई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने संबोधित होते हुए जहां सभी को साधारण जीवन शैली अपनाते हुए सेहतयाब रहने
के लिए प्रेरित किया वहीं साथ ही किसी भी शारीरिक पीड़ा की रोकथाम के लिए सही समय पर डॉक्टर की सलाह के महत्व के बारे में भी बताया। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा श्रीमती शिखा वशिष्ट के द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।