न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के कन्या महाविद्यालय में आज के. एम. वी उमंग इन्नोक्रिएटिव कार्निवल’ 25 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंद्रमोहन अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल के साथ कन्या महाविद्यालय प्रबंधक कमेटी के माननीय सदस्यों नीरजा मोहन, डॉ. सुषमा चोपड़ा, डॉ. कमल गुप्ता, डॉ. दीपाली लूथरा ने सहभागिता की। के.एम.वी की मेधावी छात्राओं ने इस मौके पर पधारे गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें इस कार्यक्रम के विशेष स्टॉल्स और आकर्षणों से परिचित करवाया।
विद्यालय प्राचार्या प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मुख्य ग्राउंड में आयोजन स्थल पर आमंत्रित अतिथियों का प्लांटर्स से स्वागत एवं अभिनंदन किया। उत्साह से प्रफुल्लित वातावरण में सभी ने के.एम.वी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कोरियोग्राफी, लुड्डी, तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।
उमंग कार्निवल में अलग-अलग तरह के लज़ीज़, चटपटे व्यंजनों, फैशन और ज्वैलरी, स्टाइलिश सूट्स और कॉस्मेटिक्स, पेंटिंग्स के स्टाल्स पर खूब रौनक नज़र आई। खरीदारी के साथ झूलों के लिए भी उत्साह से भरी छात्राएं संगीत की धुनों पर भी खूब थिरकीं। डॉ. हरप्रीत द्वारा संचालित बेबी शो में स्टाइलिश किड्स ने अपने मनमोहक अंदाज़ से खूब तालियां बटोरीं। वहीं वानी विज, नेहा विज तथा प्राचार्या जी ने रैफल ड्रा के विजेताओं को स्टेज पर ईनाम वितरित किए।