KMV 7वें रॉकबॉल फेडरेशन कप टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल से सम्मानित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय,जालंधर की छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत के साथ लगातार महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करती आ रही हैं। इस ही श्रृंखला में केएमवी की सिमरन कौर तथा कमलप्रीत कौर ने पानीपत, हरियाणा में आयोजित हुए 7वें रॉकबॉल फेडरेशन कप टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अपने बेमिसाल खेल प्रदर्शन के साथ दोनों खिलाड़ी छात्राओं ने सभी का दिल जीता।

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मेधावी छात्राओं को इस विशेष उपलब्धि के लिए मुबारकबाद देते हुए भविष्य में भी सफलता के नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी और बताया कि विद्यालय के द्वारा सभी खिलाड़ी छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, खान-पान, रहन-सहन, ट्रांसपोर्टेशन, ओपन एयर जिम, स्विमिंग पूल, अत्याधुनिक जिम्नेज़ियम, हेल्थ क्लब, खुले प्लेग्राउंडज़ आदि की सुविधा उन्हें राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप को स्थापित करने में कारगर साबित होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिज़िकल एजुकेशन विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह तथा सुश्री मनप्रीत कौर के द्वारा छात्राओं को प्रदान किए जाते उचित मार्गदर्शन की भी सराहना की।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ने शतरंज और स्केटिंग में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हासिल शानदार उपलब्धियों का मनाया जश्न

सेंट सोल्जर ग्रुप की स्कूल शाखाओं ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छात्रों का किया जोरदार स्वागत

जालंधर पुलिस ने शहर में लगाए हाईटेक नाके, कहा- नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता