बेटे के निधन से अकेले पड़ गए थे कौशिक, 2012 में 16 साल बाद बने थे बेटी के पिता - News 360 Broadcast
बेटे के निधन से अकेले पड़ गए थे कौशिक, 2012 में 16 साल बाद बने थे बेटी के पिता

बेटे के निधन से अकेले पड़ गए थे कौशिक, 2012 में 16 साल बाद बने थे बेटी के पिता

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(मुंबई)Kaushik was left alone after son’s death, became daughter’s father after 16 years in 2012: कल सुबह ही फ़िल्मी दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने सतीश कौशिक के परिवार के साथ उनके फैंस और पूरी फिल्म नगरी को सदमे में डाल दिया है। कौशिक के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे भारत को हंसाने वाले कौशिक निजी जिंदगी में बड़े दुख झेल चुके थे।

1990 के दशक में सतीश कौशिक के बेटे सानू का महज दो वर्ष की आयु में निधन हो गया। बेटे के निधन का उन्हें ऐसा सदमा लगा था कि वह अकेले रहने लगे। एक्टिंग की दुनिया में कैरियर बनाने से पहले फैक्ट्री में काम कर चुके हैं। वह हरियाणा में जन्मे थे एवं बॉलीवुड में बड़ा चेहरा बने।

इस हादसे से खुद को बाहर निकालने के लिए वह खुद को व्यस्त रखने लगे थे। इस पहाड़ जैसे गम से उबरने में उन्हें वर्षों लगे। करीब 16 साल बाद वर्ष 2012 में सतीश कौशिक के घर उनकी बेटी वंशिका का सेरोगेसी से जन्म हुआ। बेटी के जन्म पर सतीश कौशिक ने अपनी खुशखबरी साझा करते हुए कहा था, ‘हमारी बेटी का जन्म एक बच्चे के लिए हमारे लंबे और दर्दनाक इंतजार का अंत है।’

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)