
कार ओनरशिप में कश्मीर प्रथम, हिमाचल द्वितीय एवं पंजाब तृतीय
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (बिज़नेस ) : Kashmir first, Himachal second and Punjab third in car ownership : भारत में कार बाजार का विस्तार तेज गति से हो रहा है एवं कार कंपनियों के मालिक इसे बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमोटर आनंद महिंद्रा ने कार ओनरशिप के मामले में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत का आंकड़ा सांझा किया है एवं लिखा है कि भारत में 7.5% परिवारों के पास कार है। उत्तर भारत में कार ओनरशिप में कश्मीर प्रथम, हिमाचल द्वितीय एवं पंजाब तृतीय स्थान पर है।
CATEGORIES बिज़नेस