Kapurthala: गुड़ की खोलती कड़ाई में गिरा बुजुर्ग किसान, इलाज के दौरान तोडा दम

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (कपूरथला/पंजाब)

कपूरथला: पंजाब में कपूरथला के गांव टिब्बा में एक हादसा होने से एक 70 वर्षीय बुजर्ग किसान की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार किसान गुड़ निकालते समय फिसल कर गुड़ बनाने वाली कड़ाही में जा गिरा। जिसके बाद आनन-फानन में घायल किसान को जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान की पहचान सुरिंदर सिंह निवासी गांव टिब्बा के रूप में हुई है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए मृतक किसान के भाई केहर सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई सुरिंदर सिंह बीते कल गांव मुंडी मोड़ के पास रोलर पर गुड़ निकालने के लिए गन्ना लेकर गया था। अचानक वहां ज्यादा धुआं होने के चलते वे अपना असंतुलन खो बैठा और गुड़ की खोलती कड़ाई में जा गिरा। इस दौरान वह बुरी तरह झुलस गया। जिसके कारण केहर सिंह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Related posts

जालंधर-जम्मू हाईवे पर भयानक रोड एक्सीडेंट, तेज रफ्तार टिप्पर पलटा, केबिन में फसा ड्राइवर

पंजाब के स्कूलों में बच्चों को मिलेगी एडवांस्ड एजुकेशन, राज्य सरकार टीचर्स के दूसरे बैच को जल्द ट्रेनिंग के लिए भेजेगी फ़िनलैंड

गणतंत्र दिवस पर पंजाब के 17 अफसर होंगे सम्मानित, केंद्र सरकार ने की घोषणा