JOBS: ITI ऊना में कल होंगे कैंपस इंटरव्यू, डिप्लोमा होल्डर्स के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर - News 360 Broadcast
JOBS: ITI ऊना में कल होंगे कैंपस इंटरव्यू, डिप्लोमा होल्डर्स के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

JOBS: ITI ऊना में कल होंगे कैंपस इंटरव्यू, डिप्लोमा होल्डर्स के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

Listen to this article

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(ऊना)JOBS:Campus interview will be held tomorrow in ITI Una, golden opportunity for diploma holders to get jobs: हिमाचल प्रदेश के ऊना में कल ITI डिप्लोमा होल्डर्स के लिए रोजगार पाने का बेहतर मौका है। क्योंकि कल 14 मार्च को ITI कैम्प्स में गुरुग्राम की एकता एंटरप्राइजेज द्वारा लिवगार्ड बैटरीज प्राइवेट लिमिटेड मुबारिकपुर व सोलन यूनिट के लिए कैंपस इंटरव्यू लिए जायेंगे। यह यहां के युवाओं के लिए एक सुनहरी मौका है।

इस कैम्पस प्लेसमेंट के बारे में ITI कैम्प्स के प्रिंसिपल रविंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे से गवर्नमेंट ITI ऊना के परिसर में इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों द्वारा पहले कैंडिडेटों की लिखित परीक्षा ली जाएगी, जो कैंडिडेट इस परीक्षा में क्लीयर होंगे, उनका बाद में पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया की इंटरव्यू प्रक्रिया में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, टर्नर, मोटर मैकेनिक व फिटर ट्रेड के कैंडिडेट हिस्सा ले सकते हैं। जो कैंडिडेट पर्सनल इंटरव्यू में सेलेक्ट होंगे। कंपनी उन्हें पहले वर्ष 13689 रुपए मासिक वेतन देगी। इसके अलावा अन्य सुविधाएं देगी।

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की सभी कैंडिडेट 10वीं, 12वीं, ITI सर्टिफिकेट, हिमाचली बोनाफाइड की सत्यापित 2-2 फोटो कॉपी और 2 पासपोर्ट साइज कलर फोटो साथ लेकर आएं। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स को आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)