KMV की छात्राओं को टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा प्रदान की गई जॉब रेडीनेस ट्रेनिंग - News 360 Broadcast
KMV की छात्राओं को टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा प्रदान की गई जॉब रेडीनेस ट्रेनिंग

KMV की छात्राओं को टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा प्रदान की गई जॉब रेडीनेस ट्रेनिंग

Listen to this article

के.एम.वी. के जॉब रेडीनेस प्रोग्राम के साथ छात्राएं हासिल कर रही है शानदार प्लेसमेंटस: प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ) Job readiness training provided by top multinational companies to the girl students of KMV :   भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर संपूर्ण उत्तर भारत में महिला शिक्षा के केंद्र के रूप में पहचान बनाने के साथ-साथ परंपराओं एवं आधुनिकता के सुमेल के साथ छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए पूर्ण तौर पर प्रतिबद्ध है। छात्राओं को रोज़गार के विभिन्न अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के अपने मकसद के साथ विद्यालय के प्लेसमेंट सेल के द्वारा रुबीकॉन-बारकलेस लाइफ स्किल ट्रेनिंग तथा नंदी फाउंडेशन-महिंद्रा प्राइड के साथ मिलकर जॉब रेडीनेस प्रोग्राम की शुरुआत की गयी। छात्राओं के लिए बेहद फायदेमंद एवं इस क्षेत्र में अपने आप में पहले इस प्रोग्राम के अंतर्गत छात्राओं को कैंपस में आयोजित होने वाली विभिन्न प्लेसमेंट ड्राइवस के लिए तैयार करने के मकसद के साथ आयोजित हुए साप्ताहिक प्रोग्राम में प्रत्येक दिन चार बेचिस रखे गए जिनमें रुबीकॉन तथा महिंद्रा प्राइड ग्रुप के द्वारा ट्रेनर्स ने छात्राओं को जानकारी प्रदान की। कॉरपोरेट कामकाज के माहौल में ज़रूरी ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रक्चर, पब्लिक स्पीकिंग, प्रेजेंटेशन स्किल्स,ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि जैसे विभिन्न माड्यूल्स के संबंध में जानकारी प्रदान करते इस प्रोग्राम में 200 से भी अधिक छात्राओं को सिखलाई प्रदान की गई। ट्रेनर्स ने छात्राओं को ना केवल अपने मकसद निर्धारित करने व इनकी प्राप्ति के बारे में समझाया बल्कि प्रेजेंटेशंस को प्रभावशाली ढंग से पेश करने के लिए चित्र, चार्ट डायग्राम एवं शीर्षक के सदुपयोग के बारे में भी बताया। इसके अलावा आत्मविश्वास, कैरियर के विकास, कामकाजी क्षेत्र में मानसिक एवं शारीरिक सेहत की संभाल आदि जैसे मापदंड पर आधारित स्वॉट एनालिसिस को लागू करने के बारे में छात्राओं को बताने के इलावा ट्रेनर्स की ओर से छात्राओं को रिज्यूम राइटिंग, टेलिफोन एटिकेटस , ईमेल एटिकेटस, कॉर्पोरेट जारगनस, ग्रुप डिस्कशन आदि के बारे में भी विभिन्न सेशंस के दौरान बताया गय। सेशंन को रूचीपूर्वक बनाने के लिए ट्रेनर्स के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया तथा इसके साथ ही इंटरव्यू के लिए ए. बी. सी. डी. फार्मूला भाव अपीयरेंस, बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन तथा डिलीवरी के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इंटरव्यू के दौरान ज़रूरी बातें को ध्यान में रखने की ओर इशारा भी किय। ट्रेनर्स के द्वारा छात्राओं के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट पर आधारित से सेशन आयोजित कर तनाव एवं चिंता के प्रबंधन के बारे में बताने के साथ ही छात्राओं को इंटरव्यू के दौरान अक्सर पूछे जाते सवालों के पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा वाय फार्मूला रिक्वायर्ड एंड इंपॉर्टेंस ऑफ स्मार्ट वर्क ओवर हार्ड वर्क विषय पर भी सेशन आयोजित करवाने के साथ-साथ मॉक इंटरव्यू का भी आयोजन करवाया गया ताकि छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा किया जा सक। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए कहा कि कन्या महा विद्यालय के द्वारा ऐसे प्रोग्रामों का आयोजन एक नियमित विशेषता है । विद्यालय में सदा छात्राओं को व्यवहारिक हुनर प्रदान करने की कोशिश की जाती रहती है ताकि उन्हें निरंतर उत्तमता की ओर लेकर जाते हुए शानदार प्लेसमेंट प्राप्त करने के मार्ग को आसान बनाया जा सक। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए डॉ. सुमन खुराना, डीन, प्लेसमेंट सेल के द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)