APJ कॉलेज की जैसिका जगदेव ने हैमर थ्रो में हासिल किया द्वितीय स्थान

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर का एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स निरंतर विद्यार्थियों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक विकास में तो प्रयासरत रहता ही है इसके साथ ही साथ उन्हें विभिन्न खेलों में प्रतिभागिता के अवसर भी प्रदान करता है ताकि उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके। एम वाॅक ई-कॉमर्स की छात्रा जैसिका जगदेव ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की एथलीट मीट में अंतर कॉलेज हैमर थ्रो प्रतियोगिता में भाग लेते हुए द्वितीय स्थान हासिल कर कॉलेज को गौरवान्वित किया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने जैसिका को बधाई देते हुए और भी अभ्यास करने को कहा ताकि वह अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल कर सके जैसिका का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक श्री साहिल महेय की प्रयासों की सराहना की और कहा कि वह इसी तरह विद्यार्थियों का प्रेरणास्रोत बने रहे।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम