हेमकुंट पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित कार्यक्रम जश्न-ए-रुक्सत

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हेमकुंड पब्लिक स्कूल में 11वीं द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली, गुरप्रीत कौर जौली, प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर तथा अध्यापक वर्ग उपस्थिति थे। इस पार्टी में छात्रों द्वारा कई प्रकार के खेल खेले गए और मधुर संगीत की धुनों पर नृत्य किया गया।

अंत में छात्रों से मॉडलिंग और प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र हरमन को मिस्टर हेमकुंट और सिमरन को मिस हेमकुंट, प्रभजोत सिंह को मिस्टर हैंडसम तथा जसलीन कौर को मिस ब्युटीफुल चुना गया। अंत में स्कूल की प्रिंसीपल मैडम मनजोत कौर ने छात्रों को सत्य के मार्ग पर चलते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया।

Related posts

HMV में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता एचएमवी उत्सव का किया गया आयोजन

संस्कृति KMV स्कूल ने हवन समारोह के साथ की ‘शैक्षिक सत्र 2025-26’ की शुरुआत

इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में अरदास के साथ किया गया नए सत्र का शुभारंभ