
HMV में 21 अक्तूबर को आयोजित होगा जश्न-ए-दीवाली 2022
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट :(एजुकेशन न्यूज़, जालंधर ) Jashn-e-Diwali 2022 to be held at HMV on October 21 हंस राज महिला महाविद्यालय में 21अक्तूबर को स्किल तथा होम साइंस विभागों की ओर से दीवाली प्रदर्शनी ‘जश्न-ए-दीवाली 2022 का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन आम आदमी पार्टी के लीगल विंग के स्टेट ज्वाइंट सचिव एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा किया जाएगा। जश्न-ए-दीवाली में इंटीरियर डिज़ाइन ,फैशन डिज़ाइन , फाइन आर्ट्स,कास्मेटालिजी तथा होम साइंस विभागकलात्मक, हैंडमेड तथा क्रिएटिव वस्तुएं प्रदर्शित करेंगे। प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण डिज़ाइनर ,फर्नीचर, डिज़ाइनर आउटफिट,गृह सज्जा का सामान, ज्वैलरी, आर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट, पेंटिंग, बेकड खाना तथा अन्य सामान रहेंगे। प्रदर्शनी का आरम्भ सुबह 11 बजे एचएमवी स्थित ‘अमड़ी दा वेहड़ा में किया जाएगा।