हेमकुंट पब्लिक स्कूल में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया ‘जन्माष्टमी उत्सव’

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में बाबा नंद और देवकी के पुत्र ‘श्री कृष्ण जी’ का जन्म उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर के. जी. विंग के छात्र कृष्ण और राधा के आकर्षक परिधान पहन कर आए और उन्होंने ‘बंसी बजैया रास रसैया’ संगीत की मधुर धुन पर नृत्य किया।

इसके पश्चात उन्होंने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर ने सभी को ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ पर बधाई दी और सबको श्री कृष्ण जी की तरह प्रेम और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

Related posts

APJ कॉलेज में NSS कैंप का दूसरा दिन स्टूडेंट्स के लिए रहा ज्ञान से भरा

PCMSD कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट पीजी डिपार्टमेंट ने आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

DAV कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार ने पवित्र हवन यज्ञ के बाद ग्रहण किया कार्यभार