
PCMSD College for Women: जालंधर के बीएससी सेमेस्टर पांचवें की छात्राओं का GNDU के नतीजों में शानदार प्रदर्शन
जालंधर: पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के बीएससी सेमेस्टर -5 नॉन-मेडिकल) का जीएनडीयू परिणाम उल्लेखनीय रूप से उत्कृष्ट रहा है।इसमें कु. साक्षी ने 400 में से 378 (94.5%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और नवप्रीत ने 372 (93 %) अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधकीय समिति के माननीय सदस्यों एवं महाविद्यालय के योग्य प्राचार्य प्रो. डॉ. पूजा पराशर ने छात्राओं की सफलता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।