Jalandhar: सुबह मंडी जा रहे सब्जी विक्रेता के साथ लूट, नकदी और मोबाइल छीन फरार लूटेरे

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर में दिन-प्रतिदिन लूट व छीना छपटी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा घटना शहर के डीएवी कॉलेज के नजदीक शीतल नगर से सामने आई है। जहां सुबह सब्जी मंडी जा रहे सब्जी विक्रेता के साथ दो अज्ञात युवकों ने लूट कर ली। सब्जी विक्रेता सुबह सब्जी मंडी से सब्जी लेने जा रहा था। तभी रास्ते में घर से कुछ ही दूरी पर दो युवकों ने उसे रोक कर लूट लिया। लूटेरे सब्जी विक्रेता के पास पड़ी नगदी और मोबाइल छीन कर वहां से फरार हो गाया।

बता दें कि यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे लूटेरे चंद मिनटों में सब्जी विक्रेता को लूट कर वहां से फरार हो जाते हैं। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आरोपियों ने पीड़ित के पास से दो सौ रूपए और मोबाइल लूट लिया है।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में इंटर-डिपार्टमेंट डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

HMV में रेडक्रास सोसायटी की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने 69वें जोनल एथलेटिक मीट में हासिल की धमाकेदार जीत