Jalandhar: 23 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, DC ने जारी किए आदेश

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/धर्म)

जालंधर: जालंधर शहर में 23 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में निकलने वाली शोभा यात्रा के मद्देनजर छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। 23 फरवरी को शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। शहर में निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर सांसद सुशिल रिंकू जालंधर डीसी विशेष सारंगल से मिले थे। जिसके बाद डीसी ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि मीटिंग में सांसद रिंकू ने डीसी से आग्रह किया था कि शोभायात्रा में भाग लेने बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। जिस दौरान उन्होंने जनभावनाओं को देखते हुए जालंधर शहर के सभी शिक्षण संस्थानों में पूरे दिन की छुट्टी की मांग की थी।

Related posts

HMV कॉलेज ने GNDU अमृतसर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी में की सहभागिता

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में मॉक पार्लियामेंट सत्र का आयोजन

PCMSD कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित कई गतिविधियों आयोजित