जालंधर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किए 2 नशा तस्कर, 4 ग्राम हेरोइन और 94 नशीली गोलियां बरामद

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/क्राइम)

जालंधर/आदमपुर: जालंधर ग्रामीण के आदमपुर की पुलिस पार्टी ने थाना आदमपुर क्षेत्र से 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 ग्राम हेरोइन और 94 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुमित सूद, पीपीएस उप पुलिस कप्तान, उपमंडल आदमपुर ने बताया कि बीते दिन एएसआई प्रेमजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित हरिपुर रोड, आदमपुर पर नाकाबंदी के दौरान 2 एक्टिवा नंबर पीबी08-डीवी-85522 सवार नशा तस्कर युवकों को काबू किया, जिनके पास से तलाशी के दौरान 4 ग्राम हेरोइन और 94 नशीली गोलियां बरामद की गईं।

वहीं पूछताछ के दौरान पकड़े गए एक युवक ने अपना नाम दीपक गिल पुत्र रमेश कुमार निवासी बाल्मिकी गेट और दूसरे ने यशपाल सिंह पुत्र रमेश कुमार वासी ढ़न मोहल्ला, जालंधर बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला संख्या 26 दिनांक 22.02. 24 के तहत 21-ए, 22/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना आदमपुर जिला जालंधर दर्ज करवाई। अब उक्त आरोपियों को अदालत में पेश कर उनके खिलाफ रिमांड हासिल किया जाएगा।

Related posts

PCMSD कॉलेज ने ‘वित्तीय साक्षरता’ पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का किया आयोजन

इनोसेंट हार्ट्स ने उत्साह के साथ मनाया National Hindi Day

HMV की छात्रा ने लगातार दूसरी बार रेडियो फीचर प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार