जालंधर पुलिस ने कर दिया ऐसा काम कि हर तरफ होने लगे चर्चे

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/शहर)

जालंधर ग्रामीण कार्यालय के एएसआई कश्मीर सिंह ने एडवोकेट भारत भूषण हांडा का बीते दिन खोया हुआ पर्स ढूंढ निकाला और आज उन्हें सौंप दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जालंधर ग्रामीण के उच्च पुलिस अधिकारी सरबजीत राय ने बताया कि 18-01-2024 को एडवोकेट भारत भूषण हांडा का डॉक्यूमेंट वॉलेट खो गया था। जिसमें 02 पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं 4510/- रुपए थे। जिसे एएसआई कश्मीर सिंह नंबर 538/जालंधर रेंज ने ढूंढ निकाला। जिन्होंने यह बात मेरे ध्यान में लाई और मुझे पर्स सौंप दिया।

जिसके बाद आज 19 जनवरी को पुलिस द्वारा एडवोकेट भारत भूषण हांडा को कार्यालय में बुलाकर उनका पर्स उन्हें सौंप दिया है। वॉलेट वापिस पाकर एडवोकेट भारत भूषण हांडा ने पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद दिया। वहीं एएसआई कश्मीर सिंह की ईमानदारी को देखते हुए उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें तीसरे दर्जे के प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

Related posts

PCM SD कॉलेज की छात्राओं ने “30 दिवसीय पर्यावरण चुनौती” को सफलतापूर्वक किया पूरा

HMV ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

KMV ने “सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अलविदा” विषय पर कार्यशाला का किया आयोजन