चोरों और लूटेरों पर सख्त हुई जालंधर पुलिस, लूटपाट करने वाले 2 व्यक्ति काबू

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब के जालंधर में लगातार चोरी और लूट की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। जिसके चलते लोगों में डर और दहशत का माहौल है। पुलिस ने आज लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 बाइक सवार लूटेरों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के इन लूटेरों को बस अड्डा चौकी की पुलिस ने बस अड्डे के नजदीक पड़ते सतलुज चौक से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयोग किया स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.67 डी-8838 बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार पकडे गए लुटेरों की पहचान विजय कुमार पुत्र मंगा तथा हंस राज पुत्र शिंदरपाल दोनों निवासी गांव बाहमणियां थाना शाहकोट जिला जालंधर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों ने मिलकर बलजीत कौर पुत्र दविंदर सिंह निवासी गांव पुरहीरा जिला जालंधर का बस स्टैंड के नजदीक से मोबाइल छीन लिया था, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयानों के आधार पर थाना डिवीजन नंबर-6 में 168 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की थी। पुलिस ने कुछ ही घंटों में काबू किए गए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन का रिमांड हासिल कर लिया है।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’