जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार की 1 नशा तस्कर महिला, 50 बोतल अवैध शराब बरामद

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/ क्राइम)

जालंधर: जालंधर के थाना बिलगा की पुलिस पार्टी ने 50 बोतल अवैध शराब सहित एक महिला को गिरफ्तार किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सब-डिवीजन फिल्लौर के पुलिस उपकप्तान सिमरनजीत सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को इंस्पेक्टर लखवीर सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन बिलगा की पुलिस पार्टी ने एसआई कुलविंदर सिंह सहित संगोवाल गांव से एक मुखबिर की सूचना पर एक महिला के घर पर रेड की। जहां से पुलिस ने 50 बोतल अवैध शराब (कुल 37,500 एमएल) और एक रबर ट्यूब बरामद की।

आरोपी महिला ने पुलिस को अपनी पहचान मंजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह पुत्र शिंदर सिंह निवासी संगोवाल थाना बिलगा बताई। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा नंबर 06 दिनांक 22-01-2024 ए/डी 61-1-14 एक्साइज एक्ट दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने PO घोषित एक व्यक्ति भी काबू किया

वहीं पुलिस ने गांव संगोवाल से एक पीओ घोषित आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ मुकदमा नंबर 213 दिनांक 20-10-2020 ए/डी 61-1-14 एक्स एक्ट बिलगा जिला जालंधर द्वारा दर्ज किया गया था। आरोपी का पहचान कुलदीप सिंह उर्फ ​​गेजी उर्फ ​​गोजी पुत्र चरणजीत सिंह निवासी गांव संगोवाल थाना बिलगा है। जिसके खिलाफ मुकदमे का चालान दिनांक 09-08-2021 को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।

इस मामले में आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ ​​गोजी को दिनांक 07-11-2022 को अदालत श्रीमती शिल्पी गुप्ता एसडीजेएम साहिब फिल्लौर द्वारा पीओ घोषित किया गया था। पुलिस ने बीते कल पीओ घोषित आरोपी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’