जालंधर पुलिस ने भोगपुर से गिरफ्तार किए 2 PO आरोपी

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर/पंजाब)

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के भोगपुर की पुलिस पुलिस पार्टी ने एनडीपीएस एक्ट और जबरन वसूली मामले के तहत अदालत द्वारा भगोड़ा करार दिए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में पुलिस ने बीते दिन आरोपी अमनप्रीत सिंह पुत्र राजवंत सिंह निवासी घोडावाही, भोगपुर को गिरफ्तार किया है। जिसको एक मामले में माननीय न्यायालय श्री ललित कुमार सिंगला एएसजे साहिब जालंधर द्वारा 28.09.22 को पीओ घोषित किया गया था।

इसी प्रकार दूसरे आरोपी सिंकदर सिंह पुत्र विशाखा सिंह निवासी शेरपुर तैबा थाना शाहकोट जिला मोगा को थाना भोगपुर पुलिस पार्टी और PO स्टाफ द्वारा नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया। बता दें कि आरोपी सिकंदर भोगपुर को दो मुकदमों में माननीय न्यायालय श्री युक्ति गोयल एएसजे साहिब जालंधर जी द्वारा दिनांक 28.02.23 को पीओ घोषित किया गया था। जिसे आज अदालत में पेश किया गया है।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में इंटर-डिपार्टमेंट डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

HMV में रेडक्रास सोसायटी की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने 69वें जोनल एथलेटिक मीट में हासिल की धमाकेदार जीत