जालंधर पुलिस ने नकोदर से गिरफ्तार किया 1 PO अपराधी

जालंधर:

जालंधर के नकोदर की पुलिस पार्टी ने पुलिस मुकदमों में वांछित 01 पीओ आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक उच्च अधिकारी सुखपाल सिंह उप पुलिस कप्तान, नकोदर ने बताया कि आरोपी जतिंदर सिंह उर्फ ​​जतिन उर्फ ​​जिंदू पुत्र धर्मपाल निवासी गांव खानपुर ढाडा,नकोदर पर मुकदमा नंबर 27 दिनांक 23-01-2018./डीएच 457,380 आईपीसी थाना नकोदर में श्रीमती राणा कंवरदीप कौर चहल एएसजी साहिब जालंधर द्वारा दिनांक 03-11-2023 को पीओ 299 सीआरपीसी के तहत घोषित किया गया था।

अब आरोपी जतिंदर सिंह उर्फ ​​जतिन उर्फ ​​जिंदू को दिनांक 04-12-2023 को एएसआई जनक राज ने पुलिस पार्टी सहित गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में इंटर-डिपार्टमेंट डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

HMV में रेडक्रास सोसायटी की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने 69वें जोनल एथलेटिक मीट में हासिल की धमाकेदार जीत