जालंधर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी मामले में 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के लांबड़ा की पुलिस पार्टी ने धोखाधड़ी मामले में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए एक उच्च पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीटा पुत्र जीत राम निवासी गांव रामपुर ललिया द्वारा लांबड़ा थाने में आवेदन संख्या 1090 पीजीडी दिनांक 12.07.2023 को लव कुमार पुत्र देसराज निवासी गांव हुसैनपुर थाना लांबरा के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा था कि आरोपी ने उसके साथ 1 लाख 97 हजार की धोखाधड़ी की थी। जिसकी जांच करने के बाद थाना लांबड़ा में आरोपी लव कुमार के खिलाफ मुकदमा नंबर 08 दिनांक 14.02.2024 ए/डी-406,420 आईपीसी दर्ज किया गया।

मामले की तफ्तीश के दौरान एएसआई नरंजन सिंह ने साथी कर्मचारियों की मदद से आरोपी लव कुमार को दिनांक 18.02.2024 को प्रकरण के अनुसार गिरफ्तार कर लिया। जांच में पाया गया कि आरोपी लव कुमार पेशेवर अपराधी है जिसके विरुद्ध पहले से ही विभिन्न धाराओं के तहत 16 मामले दर्ज हैं जिनमें धोखाधड़ी के 4, मारपीट के 8, लूट/डकैती व चोरी के 3 तथा अपहरण के 1 मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी लोगों को झांसा देकर ठगी करने का आदी है।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’